14 March 2021
Mayapuri Industrial Area Committee,
Shramik Sahyog Kendra
On the memorial day of Karl Marx, the greatest teacher of world proletariat, mass meetings were held at District Park and Machhi Market of Mayapuri Industrial Area.
The mass meetings focused on the need to unionize and organize, the future tasks of SSK (i.e. planning for Bhagat Singh’s martyrdom day, Paris Commune Day, and initiating a campaign on basic civil amenties in the workers basti etc.) and the teachings of Karl Marx for the working class.
A short rally was also held in between the two meetings. The committee members gave speeches and working class songs were also presented by them. ‘Sarwahara’ (IFTU Sarwahara bulletin, issue 31) was also distributed among workers. The meetings ended with revolutionary slogans.
मायापुरी में श्रमिक सहयोग केंद्र के बढ़ते कदम
14 मार्च 2021
मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र कमेटी,
श्रमिक सहयोग केंद्र
कार्ल मार्क्स, विश्व सर्वहारा के महानतम शिक्षक, की पुण्यतिथि पर मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट पार्क और मच्छी मार्केट में 2 सभाएं आयोजित की गई।
सभाओं के केंद्र बिंदु थे मजदूरों का अपना जुझारू संगठन व यूनियन का महत्व, एसएसके के भावी कार्यक्रम (भगत सिंह की शहादत दिवस व पेरिस कम्यून दिवस की तैयारी, तथा मजदूर बस्ती में मूलभूत सुविधाओं की कमी पर अभियान की शुरुआत आदि), और सर्वहारा वर्ग के लिए मार्क्स की शिक्षा।
दोनों सभाओं के बीच एक संक्षिप्त रैली का आयोजन हुआ। सभा में कमेटी सदस्यों ने वक्तव्य दिए और मजदूर-वर्गीय गीत भी प्रस्तुत किए। मजदूरों के बीच ‘सर्वहारा’ (इफ्टू सर्वहारा बुलेटिन, अंक 31) का वितरण भी किया गया। सभा का समापन क्रांतिकारी नारों के साथ किया गया।











Leave a Reply