यथार्थ सत्य को निरूपित करने हेतु एक प्रतिबद्ध माध्यम एवं आम अवाम सहित मजदूर वर्ग के ऐतिहासिक हितों को समर्पित एक प्रयास है। हालांकि, बहस और आलोचना की आजादी ही सत्य को सामने लाने के एकमात्र हथियार और आवश्यक शर्तें हैं। इसलिए यथार्थ का लक्ष्य कोई अभेद्य किला बनाने का नहीं, अपितु एक ऐसा मंच बनाने का है जहां मजदूर आंदोलन के सभी सुयोग्य हिस्सों तथा व्यक्तियों को वर्तमान ठोस परिस्थितियों के ठोस मूल्यांकन के मद्देनजर मजदूर वर्ग के कार्यभार और इसके लिए सर्वोचित रणनीति एवं कार्यनीति बनाने हेतु खुलकर अपनी बात रखने का मौका प्राप्त हो सके।
हमें उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा भरोसा है कि आप तमाम लोगों का साथ व सहयोग प्राप्त होगा, जिसके बिना इस प्रयास का सार्थक होना असंभव है। आप निस्संकोच अपना बहुमूल्य फीडबैक, सुझाव, योगदान, संपादक को पत्र, तथा आलोचना yatharth.edboard@gmail.com पर भेजें।