Nayachak, Patna; 4 October 2020
After witnessing the people’s discontent at the PDS distribution of abysmal quality of ration unfit for human consumption, organization’s comrades raised the demand of better quality ration. Following this, the notorious local PDS dealer physically assaulted our comrade and started giving threats. Despite this, we stayed put which led to huge support of the local people towards the Organization on the demand of better quality ration and cancellation of dealer’s license. Under pressure of the mass protest, good quality ration was immediately distributed to all locals while FIR was registered against the dealer which initiated the license cancellation process.
Full video report of the incident can be viewed here
After this incident, a local campaign has been launched on people’s issues viz. corruption in PDS, unemployment, hunger, inaccessible education and health services, under which a delegation meeting with Sampatchak BDO was also held on 15 October 2020.
Asangathit Bhawan va Nirmaan Majdoor Union [IFTU Sarwahara]
Sarwahara Jan Morcha
खराब राशन वितरण एवं डीलर की गुंडागर्दी के खिलाफ संगठन की पहल से लड़ कर हुई जनता की जीत।
नायचक, पटना; 4 अक्टूबर 2020
राशन डीलर द्वारा बदतर गुणवत्ता वाला राशन वितरित करने पर स्थानीय जनता में असंतोष को देखते हुए संगठन के मौजूद साथियों द्वारा अच्छा राशन वितरित करने की मांग उठाई गई, जिसके बाद ही संगठन के एक साथी पर डीलर द्वारा हमला किया गया और धमकियां दी गईं। इसके बावजूद डटे रहने पर स्थानीय जनता भारी संख्या में संगठन के नेतृत्व में एकजुट हो उठी और अच्छा राशन का वितरण के साथ डीलर का लाइसेंस रद्द करने की मांग तेज़ हुई। जन आक्रोश व दबाव में दोनों ही मांगें पूरी हुई जिसमें डीलर ने अविलंब अच्छा राशन उपलब्ध कराया और पुलिस के पास डीलर की गुंडागर्दी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई जिससे लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हुई।
घटना और कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट इस लिंक से पर देखी जा सकती है।
इसी घटना के बाद जनता के तमाम मुद्दों जैसे राशन-किरासन में भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, भुखमरी, दूर होती शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा आदि के खिलाफ़ एक स्थानीय अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 15 अक्टूबर 2020 को संपतचक प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) से एक डेलीगेशन बैठक की गई जिसमें प्रशासन को जनता की इन तमाम समस्याओं के बारे में बताया गया।



असंगठित भवन व निर्माण मजदूर यूनियन [इफ्टू सर्वहारा]
सर्वहारा जन मोर्चा
Leave a Reply