17 सितंबर 2020 यानी नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को अभूतपूर्व रूप से बढ़ती बेरोज़गारी के खिलाफ एक देशव्यापी विरोध दर्ज करने के लिए देश भर में राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस के रूप में के मनाया गया।
देश भर में युवाओं, छात्रों, व मजदूरों व समाज के अन्य प्रगतिशील तबकों द्वारा विरोध प्रदर्शन, अभियान व रैलियां आयोजित किए गए।
विरोध दिवस के तहत ही #राष्ट्रीय_बेरोज़गारी_दिवस के हैशटैग के साथ ट्विटर पर लाखों ट्वीट आए, और यह हैशटैग ट्विटर ट्रेंड्स पर सबसे ऊपर यानी #1 पर रहा, यहां तक कि नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से संबंधित हैशटैग से भी ऊपर।

इंडियन फेडरेशन ऑफ़ ट्रेड यूनियंस – सर्वहारा (IFTU S) एवं प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन (PDYF) द्वारा आयोजित जमीनी कार्यक्रमों की कुछ तसवीरें –