Patna, Bihar / 21 Jan 2021 : Citizens Forum, Patna (a platform dedicated to citizens’ interests and democratic rights) organized a meeting at Buddha Smriti Park in solidarity with the farmers who are struggling with their demands at Delhi borders since the last 58 days.The 4 hour long public meeting was attended by numerous political-social activists, intellectuals, cultural activists and literateurs along with the masses of Patna.
संघर्षरत किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरे पटनावासी
पटना, बिहार / 21 जनवरी 2021
नागरिक सरोकारों और जनतांत्रिक अधिकारों के लिए काम करने वाला मंच ‘सिटीजन्स फोरम, पटना’ द्वारा किसानों के समर्थन में एकजुटता सभा का आयोजन बुद्ध स्मृति पार्क, फ्रेजर रोड पर किया गया। लगभग 4 घण्टे तक चली सभा में शहर के कई राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, संस्कृतिकर्मी, रंगकर्मी एवं साहित्यकार शामिल हुए।सभा में वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे यह कानून खेती-किसानी को पूरी तरह से बर्बाद कर देगा और किसानों को मजदूर बना देगा। सरकार कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियों को देना चाहती है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि मजदूर-किसान के जीने मरने से इस सरकार को कोई मतलब नहीं है। जमाखोरी, कालाबाजारी के लिए कानून लाया गया है। छात्र- नौजवान में बेराजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार कुछ भी करने के लिए तैयार नहीं है।




Leave a Reply