Patna, Bihar / 19 Jan 2021 : Jan Abhiyan, Bihar (joint platform of ten progressive and revolutionary organizations) organized a meeting at Buddha Smriti Park in solidarity with protesting farmers, in which around 150 people participated.The meeting was addressed by representatives of the constituent orgs. of Jan Abhiyan as well as various progressive orgs. who spoke in support of the farmers movement going on at the Delhi borders since the last 56 days and its demands.
जन-विरोधी कॉर्पोरेट-पक्षीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में एकजुटता सभा।
पटना, बिहार
19 जनवरी 2021
आज दस जनतांत्रिक एवं क्रांतिकारी संगठनों के साझा मंच जन अभियान, बिहार के तत्वावधान में बुद्ध स्मृति पार्क, फ्रेजर रोड, पटना में देश में चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में 12 बजे दिन से 4 बजे शाम तक एक एकजुटता सभा का आयोजन किया गया। सभा में करीब 150 लोगों की भागीदारी हुई।एकजुटता सभा को जन अभियान, बिहार के घटक संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावे अन्य जनवादी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया। सभा में तमाम वक्ताओं ने 56 दिनों से दिल्ली के सरहद पर लाखों की तादाद में जुटे किसानों के न्यायपूर्ण आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया। किसान आन्दोलन की प्रमुख मांगों – तीनों कारपोरेट पक्षीय कानूनों को रद्द करने, बिजली (संशोधन) कानून 2020 को वापस करने, पराली जलाने पर जुर्माना लगाने वाले कानून की वापसी सम्बन्धी किसान आन्दोलन की मांगों का लगभग सभी वक्ताओं ने समर्थन किया।







Leave a Reply