Protest demonstration with black flags held at Jantar Mantar observing black day against the implementation of the new labour codes, attacks on worker rights, and privatization of PSUs by various revolutionary trade unions and worker organizations viz. AIFTU (N), AIUTUC, Bigul, ICTU, IFTU, IFTU (S), IMK, IMS, KNS, MEK, NTUI.
It is noteworthy that the Modi Government had earlier declared the implementation of labour codes from 1st April 2021 but has informally postponed it citing delay from States in formulating the Rules for the Codes.
[Memorandum to Central Labour Minister, and Press Release attached in photos]
दिल्ली / 1 अप्रैल 2021
चारों मजदूर-विरोधी लेबर कोड वापस लो!लेबर कोड लागू करने की कोशिशों, मजदूर अधिकारों पर हमले, व सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के विरुद्ध जंतर मंतर पर भिन्न क्रांतिकारी ट्रेड यूनियनों व मजदूर संगठनों ने काले झंडों के साथ आयोजित किया विरोध प्रदर्शन और मनाया काला दिवस, द्वारा नामतः AIFTU (न्यू), AIUTUC, बिगुल, इक्टू, इफ्टू, इफ्टू (सर्वहारा), इमके, IMS, KNS, MEK, NTUI।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने चारों लेबर कोड को 1 अप्रैल 2021 से लागू करने की घोषणा पहले की थी, हालांकि राज्यों द्वारा कोड के लिए नियमावली तैयार करने में देरी का हवाला देते हुए इसे फिलहाल अघोषित रूप से टाल दिया गया है।
[केंद्रीय श्रम मंत्री को ज्ञापन, व प्रेस विज्ञप्ति तस्वीरों के साथ संलग्न]










Leave a Reply