Delhi / 28 Feb 2021: Today, a workers conference was successfully held in Mayapuri Industrial Area’s District Park for the formation and formal decalaration of the Mayapuri chapter of Shramik Sahyog Kendra.A 12-member committee was formed through consensus and the resolution to establish a genuine and fighting workers organization and to immediately initiate work on various issues related to labour rights and the jhuggi-basti was passed.Resolutions against the 4 anti-worker labour codes meant to destroy all hard earned rights of workers and the 3 anti-farmer laws meant to evict farmers from agriculture and hand it to corporates were also passed. There was also consensus on the dire need to strengthen the struggle for the overthrow of the capitalist system based on workers’ exploitation and inequality and pave the path for a better, exploitation-free society in leadership of the working class.Worker comrades Ramdayal and Vindvyas addressed the conference on behalf of the newly formed SSK Committee. ‘Sarwahara’, IFTU (S)’s fortnightly bulletin, was also inaugrated and there was consensus on its distribution in Mayapuri. Along with this, two of the invited comrades, Satya Veer Singh (editorial board member of The Truth / Yatharth) and Ashu (Vimukta / विमुक्ता – स्त्री मुक्ति संगठन) addressed the conference with their valuable views. A written message sent by comrade Kanhai Baranwal (IFTUS GS) wishing the conference’s success and extending revolutionary greetings to SSK was read aloud and was warmly received in the conference.Comrades Vind Vyas and Ashu presented revolutionary working-class songs and the conference was concluded with energetic sloganeering of Inquilab Zindabad! Mazdoor Ekta Zindabad! Punjiwaad-Faasiwaad Ho Barbaad!
Shramik Sahyog Kendra
Mayapuri Industrial Area, Delhi
[IFTU Sarwahara]
श्रमिक सहयोग केंद्र, मायापुरी सम्मेलन
दिल्ली / 28 फरवरी 2021: आज श्रमिक सहयोग केंद्र की मायापुरी इकाई के औपचारिक गठन व घोषणा हेतु मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र के डिस्ट्रिक्ट पार्क में मजदूर सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।सम्मेलन में सर्वसम्मति से एक 12-सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया और इलाके में मजदूरों का एक अपना सच्चा जुझारू संगठन खड़ा कर तत्काल तौर पर मजदूर-वर्गीय व बस्ती संबंधित मुद्दों पर तत्काल रूप से काम करने का प्रस्ताव पारित किया गया। 4 मजदूर-विरोधी श्रम कोड, जिनसे मजदूरों द्वारा लड़ कर हासिल किए गए सभी अधिकार ध्वस्त हो जाएंगे, और 3 किसान-विरोधी कृषि कानून, जिनसे कृषि क्षेत्र से किसानों को बेदखल कर उसे कॉर्पोरेट के हाथों में दे दिया जाएगा, के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुए। दूरगामी तौर पर मजदूरों के शोषण व गैरबराबरी पर टिकी इस पूंजीवादी व्यवस्था को हटाकर मजदूरों के राज वाला एक बेहतर शोषणविहीन समाज स्थापित करने की लड़ाई को तेज करने पर भी सहमति बनी।एसएसके की गठित कमेटी की तरफ से मजदूर साथी रामदयाल व विंदव्यास ने अपनी बात सभा में रखी। सम्मेलन में इफ्टू (सर्वहारा) के पाक्षिक बुलेटिन ‘सर्वहारा’ का विमोचन किया गया और इसका मायापुरी में वितरण करने पर आम सहमति बनी। इसके साथ आमंत्रित साथियों में से साथी सत्य वीर सिंह (‘द ट्रुथ’ व ‘यथार्थ’ पत्रिका के संपादक मंडल सदस्य) और साथी आशु (विमुक्ता स्त्री मुक्ति संगठन) ने भी वक्तव्य में अपने महत्वपूर्ण विचार सभा में रखे। साथी कन्हाई बर्नवाल (महासचिव, इफ्टू सर्वहारा) द्वारा सम्मेलन की सफलता की कामना करते और एसएसके को क्रांतिकारी अभिनंदन पेश करते हुए भेजे गए लिखित संदेश को सभा में पढ़ा गया जिसका साथियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।साथी विंदव्यास और आशु ने क्रांतिकारी मजदूर-वर्गीय गीत प्रस्तुत किए और अंत में इंक़लाब ज़िंदाबाद! मजदूर एकता ज़िंदाबाद! पूंजीवाद-फासीवाद हो बर्बाद! के जोशीले नारों के साथ सम्मेलन का समापन किया गया।
श्रमिक सहयोग केंद्र
मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र, दिल्ली
[आईएफटीयू सर्वहारा]







Leave a Reply