UNITE AGAINST RISING CRIMES AGAINST WOMEN, HATHRAS GANGRAPE-MURDER, AND STATE’S INHUMANE AND BARBARIC ACTIONS!
महिलाओं पर बढ़ते अपराध के दौर में हाथरस गैंगरेप-हत्या और उसपर राज्य-प्रशासन के अमानवीय व बर्बर रवैये के खिलाफ एकजुट हों!
पटना, 3 अक्टूबर 2020: देश भर में महिलाओं पर बढ़ती बर्बर हिंसा व अपराध के माहौल में हथरास (उत्तर प्रदेश) में एक दलित युवती के साथ 14 सितंबर को हुई जघन्य बलात्कार-हत्या और उसके बाद राज्य प्रशासन के अमानवीय व फासीवादी रवैये, जिसके तहत युवती के शव को जबरन उसके परिजनों से अलग कर रात के अंधेरे में जला दिया गया और परिजनों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है, के खिलाफ सिटिज़न्स फोरम ने पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के सामने बारिश के बावजूद विरोध प्रदर्शन आयोजित किया।





Leave a Reply