नागरिक अधिकारों व जनवादी आवाज़ों पर बढ़ते हमले एवं प्रगतिशील-न्यायपक्षीय कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, छात्रों की यूएपीए व काले कानूनों का इस्तेमाल कर लगातार बढ़ती गिरफ्तारी के खिलाफ, एवं सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई की मांग के साथ, आसनसोल सिविल राइट्स एसोसिएशन के आह्वान पर 22 सितंबर 2020 को आसनसोल के बीएनआर मोड़ पर रवींद्र सदन के निकट प्रतिवाद सभा आयोजित हुई जिसमें कई प्रगतिशील-क्रांतिकारी संगठनों के साथ IFTU सर्वहारा ने भी हिस्सा लिया।


