मई दिवस 2025 पर इफ्टू (सर्वहारा) के जमीनी कार्यक्रम व अभियान की रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (1 मई) के अवसर पर आईएफटीयू (सर्वहारा) द्वारा बिहार, दिल्ली, प. बंगाल व उत्तर प्रदेश में आयोजित सभाओं व प्रचार अभियान की रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस जिंदाबाद!

पटना, बिहार : आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर पटना (बिहार) के रामकृष्ण नगर लेबर चौक और मलाही पकड़ी लेबर चौक पर निर्माण मजदूर संघर्ष यूनियन [सम्बद्ध : आईएफटीयू (सर्वहारा)] के तत्वावधान में झंडोत्तोलन किया गया और मजदूर सभा हुई।

सुबह से हो रही लगातार बारिश के बावजूद विभिन्न इलाकों और चौकों के निर्माण मजदूर जुलूस करते और नारे लगाते हुए लाल झंडे और बैनर के साथ इन सभाओं में शामिल हुए। विपरीत परिस्थितयों के बावजूद मजदूरों ने तय कार्यक्रम को समय से शुरू किया व सभी इलाकों से मजदूर कार्यक्रम में शामिल भी रहे।

इस बार मई दिवस की विशेषता थी कि इस कार्यक्रम को मजदूरों ने अपने कंधों पर ले कर किया। नेतृत्वकारी साथी देख-रेख में थे लेकिन चंदा करने का काम, या मजदूरों के बीच मई दिवस का प्रचार ले जाने का काम, सभाओं के बारे में सूचित करने का काम, आदि जिम्मा अगुआ मजदूर साथियों ने ही निभाया। मई दिवस के प्रचार में मजदूरों की टीम पिछले 15 दिनों से लगी हुई थी। मई दिवस की पूर्व संध्या पर माइक प्रचार अभियान विभिन्न मजदूर चौकों और मजदूर बस्तियों में लिया गया।

गया, बिहार : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गया शहर के कई मुख्य जगहों पर सभा, माइक प्रचार और पर्चा वितरण किया गया एवं बोधगया क्षेत्र में विगत कुछ वर्षों की भांति शाम को झंडोत्तोलन किया गया। साथ ही मई दिवस को ले कर विगत कुछ दिनों से गया के ग्रामीण इलाकों परैया, कोंच, टेकारी, चंदौती, बोधगया में पर्चा वितरण और गांव की बैठकें की गईं।

बलिया, यूपी : बलिया, उ. प्र. के रसड़ा इलाके में ग्रामीण मजदूर यूनियन [संबद्ध : आईएफटीयू (सर्वहारा)] के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर लाल झंडे का झंडोत्तोलन किया गया तथा मजदूरों, किसानों व मजदूर वर्गीय कार्यकर्ताओं के बीच एक परिचर्चा का आयोजन हुआ।

प. बर्धमान, प. बंगाल : पश्चिम बंगाल के प. बर्धमान जिले के कोयलांचल क्षेत्र में आईएफटीयू (सर्वहारा) के तमाम कार्यालयों पर मजदूर सभाएं हुईं और  झंडोत्तोलन किया गया।

दिल्ली : मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र के यूनियन कार्यालय के समक्ष फैक्ट्री मजदूरों के बीच सुबह में लाल झंडे का झंडोत्तोलन किया गया और एक मजदूर सभा का आयोजन हुआ। साथ ही शाम में द्वारका इलाके में घरेलू कामगार व अन्य महिला मजदूरों के बीच भी एक मजदूर सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में मजदूरों व कार्यकर्ताओं द्वारा वक्तव्य रखे गए, नारे लगाए गए, तथा क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत हुए। दोनों कार्यक्रमों के आयोजन में तथा इसके प्रचार अभियान में मुख्य भूमिका यूनियन के मजदूर साथियों ने निभाई। सभी राज्यों के कार्यक्रमों में मई दिवस के व तमाम क्रांतिकारी शहीदों को याद किया गया और मजदूर वर्ग के ऐतिहासिक मिशन को पूरा करने यानी पूंजीवाद को उखाड़ फेंक कर एक शोषणविहीन समाज की स्थापना करने के लक्ष्य में डटे रहने का संकल्प लिया गया।


Leave a comment